यदि आप चाहते हैं कि समाज आपको सिर आंखों पर रखें तो सिर्फ समूह इकट्ठा ना करें 
समूह इकट्ठा करके आप समाज की नजरों में ऊंचा नहीं उठ सकते इसके लिए आपको धरातल पर काम करना पड़ेगा टॉप पर पहुंचने के लिए सीडी का निर्माण करना पड़ेगा अब आपको जितना ऊंचा उठना है उतने ही पायदान आप उस सीडी में लगाएं
 मान लो आपको एक मंजिल तक ही जाना है तो आप कुछ सीढियों का निर्माण करोगी और यदि और ऊंचा उठना है तो आपको सिढीयों को लगातार बढ़ाना है 
अब यह सीडियां कौन कौन सी है जिस काम के लिए समूह को इकट्ठा किया है या बीड़ा उठाया है तो उस पर चलते हुए जो भी समाज में कुरुति हैं गरीबी है जागरूकता का अभाव है बेरोजगारी जो सबसे मेन समस्या है अंधविश्वास  डोंग ढपाड़ा इन सब को दूर करने के प्रयास करने होंगे। 
जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव है वह आपकी प्रत्येक बात को वाॅच करते हैं 
उन्हें आपका मकसद उद्देश्य साफ नजर आता है अगर हमारा समूह और हम अच्छे घर से हैं  तो जब हम किसी की मदद करें एक दमदार मदद होनी चाहिए ऐरी गैरी नहीं ।
लेखिका विमला मीना