हंसकर यूं ही तुमने अपना परिचय दे दिया
बात तो इतनी सी थी
कसूरवार हम ठहरे कि —दिल ने तुम्हें पनाह दे दी
बात तो इतनी सी थी
कसूरवार हम ठहरे कि —दिल ने तुम्हें पनाह दे दी
सारे पथ भूल गया
, राह तेरी बस याद रही
मंजिल ना थी
पर हरेक सांस पर अधिकार तेरा ही बना रहा
, राह तेरी बस याद रही
मंजिल ना थी
पर हरेक सांस पर अधिकार तेरा ही बना रहा
दिन बहुत व्यतीत हुए
सब कुछ धुंधला सा गया
लेकिन —
आज गीत कोई गली में गा रहा था
हिलोर ये कैसी उठी
मुस्कराहट भरा परिचय स्पष्ट हो रहा था
सब कुछ धुंधला सा गया
लेकिन —
आज गीत कोई गली में गा रहा था
हिलोर ये कैसी उठी
मुस्कराहट भरा परिचय स्पष्ट हो रहा था
लेखिका विमला मीना
2 Comments
Good & Beautiful writing. 👌👌
ReplyDeleteNice
ReplyDeletePost a Comment